Bareilly News : पड़ोसी से परेशान महिला ने खाया ज़हरीला पदार्थ
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली पड़ोसी से परेशान होकर महिला ने खा लिया जहरीला पदार्थ हालत खराब होने पर महिला के पति ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया
महिला का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है । बरेली थाना सुभाष नगर के मोहल्ला बंसी नगर निवासी महिला सीमा शर्मा ने अपने पड़ोस के रहने बाले अशोक कश्यप पर 2017 में छेड़छाड़ का मुकदमा लिखवाया था उसमे अशोक कश्यप जेल भी गया था उसके बाद से मुकदमा बापस करने को दबाब बना रहा है । गाली देता है मारपीट करता है सीला शर्मा ने अपने पड़ोसी से तंग होकर जहरीला पदार्थ खा लिया हालत बिगड़ने पर उसके पति गिरजा शकर ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया महिला सीला शर्मा का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है ।