Bareilly news : महिला को फोन पर दी धमकी
बरेली। फोन पर युवक ने महिला को लगातार दी धमकी महिला ने एसएसपी ऑफिस में दिया एक शिकायती पत्र और कार्यवाही की मांग की। अफ्शा हरशाद पुत्री रेहान वेग कैंपर कॉलोनी सीबीगंज की रहने वाली है
और वह अपने बच्चों के साथ घर में अकेली रहती है नवादा शेखान के रहने वाले अरबाज ने 10 मई को उसे फोन पर धमकी दी है इससे पहले भी वह घर पर आकर धमकी दे चुका है अफ्शा काफी डरी हुई है उसने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी जान माल की रक्षा करते हुए अरबाज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है ।