Bareilly news : शोहदों से त्रस्त महिला ने एसएसपी से की मदद की मांग
20 लाख रुपए की रंगदारी का लगाया आरोप
बरेली। थाना किला के मोहल्ला जसोली की रहने वाली एक महिला ने अपने पड़ोस के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाया है कि यह लोग छेड़खानी करते हैं रंगदारी वसूलते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं शीरी बेग पत्नी अंजुम बैग निवासी जसोली थाना किला की है उसने एसएसपी पर प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है की गद्दी बिरादरी के कुछ लोग यूनुस अशफाक दोनों नदीम मुस्लिम इन लोगों ने इसके परिवार का जीना हराम कर दिया है यह लोग उसके घर के बाहर आकर अश्लील इशारे करते हैं और फब्तियां कसते हैं और यह कहते हैं किसी दुकानदार ने कोई को सम्मान दिया तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे 21 जून 2022 को 2:00 बजे जब महिला अपने देवरानी तरन्नुम के साथ घर की सौदा लेने घर के बाहर जसौली बजरिया गई थी तो यूनुस अशफाक जूनुस नदीम और मुस्लिम जो मुंह पर कपड़ा बांधे थे आए और कहने लगे कि उनकी बीवी है आपके कहने उठा लो से लोगों ने उसको बुरी नियत से पकड़ा और कपड़े खींचने लगे उसकी देवरानी ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उसके भी कोई पकड़ लो ना दूर फेंक दिया इसके साथ अन्य लोग भी थे जिनमें तमंचा निकाल लिया था और कहा कि 20 लाख का इंतिज़ाम कर दो नहीं तो हम तुम्हारे परिवार का जीना हराम कर देंगे यह लोग अक्सर महिला को मकान छोड़कर जाने की धमकी देते हैं महिला ने 112 नंबर डायल किया तो कोई मदद नहीं मिली महिला ने अपनी जान माल की सुरक्षा करते हुए एसएसपी से इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।