Bareilly news : दबंगों ने महिला का किया बलात्कार, महिला ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार !
दबंगों ने महिला का किया बलात्कार महिला ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली थाना B3 चैनपुर के रहने वाले धर्मपाल की लड़की गांव में कंडे लेने गई थी इतने में हरपाल पुत्र कल्याण जो पहले से ही वहां पर बैठा था उन्हें जबरदस्ती उनकी लड़की को पकड़ लिया मुंह में कपड़ा ठूंस लिया और बलात्कार करके भाग गया और कहा अगर तुमने किसी से कहा तो तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार देंगे इसी की शिकायत आज उन्होंने एसएसपी बरेली से की है और न्याय की गुहार लगाई है
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !