Bareilly news : ट्रेन के आगे महिला ने दो बेटियों सहित कूदकर दी जान
ट्रेन के आगे महिला ने दो बेटियों सहित कूदकर दी जान एक बेटी और मां की मौके पर मौत दूसरी बेटी घायल।
बरेली। ग्रह कलेश के चलते एक महिला का अपने पति से विवाद हो गया जिस कारण उसने गुस्से में आकर अपनी दोनों बेटियों सहित ट्रेन के आगे कूद गई एक बेटी और महिला की मौके पर ही मौत हो गई दूसरी बेटी घायल हो गई इसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया बिशारतगंज के रहने वाले बृजेश की पत्नी गंगा देवी अपनी 8 साल की बेटी अन्नू और दूसरी 8 माह की बेटी के साथ अखा क्रॉसिंग पर ट्रेन के आगे कूद गई जिससे गंगा देवी और अनु की मौके पर ही मौत हो गई आत्मा की सलोनी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया जाता है कि वजह से अपना मकान बना रहा था पैसे की कमी के चलते उसने पत्नी का जेवर गिरवी रख दिया ₹10000 में ज़ेवर गिरवी रखने के बाद राज मजदूरों का हिसाब किया और बकाया ₹4000 पत्नी को ला कर दिए उसके बाद बृजेश शराब पीने चला गया इसी बात को लेकर गंगा देवी का बृजेश से झगड़ा हो गया और वह गुस्से में आकर पर ट्रेन के आगे दो बेटियों सहित कूद गई जिससे एक बेटी गंगा देवी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई दूसरी मां की बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया