Bareilly news : महिला पत्रकार ने SSP ऑफिस पहुंचकर वकील द्वारा छेड़छाड़ और मारपीट करने का लगाया आरोप
बरेली एसएसपी ऑफिस पहुंचकर एक महिला पत्रकार ने अधिवक्ता के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है महिला पत्रकार ने अधिवक्ता पर छेड़छाड़ और मारपीट के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
महिला पत्रकार ने बताया कि वह बीती 19 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे बहेड़ी तहसील खबर हेतु गई थी। महिला पत्रकार का आरोप है कि उससे फर्जी पत्रकार कहा और कहा कि तू यहां पर आकर लोगों को गुमराह करती है। आरोप है कि जब फर्जी कहने पर उसने इसका विरोध किया तो अधिवक्ताओं ने उसे गाली गलौज की और शोर-शराबा सुनकर वहां पर एक और अधिवक्ता आ गए अधिवक्ता ने उसके ऊपर सरिया से बाहर किया। महिला पत्रकार का कहना है कि वार करते समय वह अलग हट गई नहीं हटती तो उसके सिर पर गंभीर चोट आती। आरोप है कि अधिवक्ता ने उसे गंदी गंदी गालियां दी। उसके साथ छेड़छाड़ की महिला पत्रकार का कहना है कि उसने इसकी शिकायत कोतवाली बहेड़ी पहुंचकर की मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसका कहना है कि घटना को 17 दिन बीत चुके हैं मगर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। महिला पत्रकार ने आज एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपी अधिवक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।