Bareilly news : घरेलू क्लेश में महिला ने फांसी लगा कर दी जान
बरेली बहू और बेटे से परेशान होकर महिला ने पंखे के कुंडे से लटक कर अपनी जान दे दी बहु के मायके बाले दे रहे धमकी मकान जमीन बहु बेटे के नाम कराने को लेकर बना रहे दबाब
डिप्रेशन में आकर महिला ने पंखे के कुंडे से फंदा लगाकर फाँसी लगा ली परिजन महिला को अस्पताल लेकर पहुचे डॉ ने म्रत घोषित कर दिया । मृतका की बेटी वैष्णवी उर्फ नीलम ने बताया मेरी माँ थाना बारादरी के मोहल्ला गोंटिया शिवाजी नगर निवासी 52 बर्षीय मीना उपाध्याय पत्नी दीनदयाल उपाध्याय का लड़का संदीप बहु शिवानी दिल्ली में रहने लगे गए है तीन दिन पहले बरेली घर आये हुए थे दोनों मां मीना उपाध्याय पिता दीनदयाल उपाध्याय से मकान जमीन अपने नाम कराने को लेकर लड़ाई कर रहे थे तीन दिन से रोज लड़ाई हो रही थी शिवानी के मायके बाले फोन से दवाब बना रहे थे मकान जमीन को अपनी लड़की के नाम कर दोगे इसलिए जमीन मकान संदीप और शिवानी के नाम कर दो इस बात को लेकर घर मे क्लेश चल रहा था इसलिए डिफ्रेंसन में आकर मीना उपाध्याय ने फांसी लगा ली सुबह पंखे से लटक कर फांसी लगा ली परिवार वालों को पता लगा परिवार वाले मीना उपाध्याय को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया मीना उपाध्याय के 4 बच्चे हैं तीन लड़का एक लड़की जिसमें एक लड़का और दो लड़की की शादी हो गई है । घरेलू क्लेश के कारण दीनदयाल उपाध्याय 3 दिन से घर से बाहर रह रहा था आज सुबह ही घर में आया था ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !