Bareilly News : सड़क दुर्घटना में महिला की मौत
टेम्पू में बैठकर दवा लेकर घर जा रही नन्ही देवी को मिक्सर गाड़ी ने टक्कर मार दी नन्ही गंभीर घायल हो गईं
नन्ही देवी को परिजन अस्पताल लेकर पहुचे डॉक्टर ने म्रत घोषित कर दिया परिजनों ने बताया बरेली बच्चे की दवा लेकर जा रही थी फरीदपुर से भुता रोड पर ऑटो में बैठकर जा रही थी लाडपुर के पास मिक्सर गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे मौत हो गई मिक्सर गाड़ी को पकड़ लिया है