Bareilly News : डीसीएम की टक्कर से महिला की मौत
बरेली के थाना शाही के गांव धनेली निवासी नसीबन आने देवर नवी अहमद के साथ घर से बरेली आ रही थी
अचानक सीबी गंज जोहर पुर के पास मोटरसाइकिल बन्द हो गई रोड किनारे खड़े हो गए पीछे से आई डीसीएम ने टक्कर मार दी नसीबन की घटना स्थल पर मौत हो गई नसीबन के पति का इंतकाल 5 साल पहले हो गया था अब नसीबन के 4 बच्चे रह गए थाना सीबी गंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा