Bareilly news : जेठ जेठानी के खिलाफ महिला ने एसएसपी से की शिकायत
थाना किला चित्र के मोहल्ला कटघर निवासी महिला मीनू ठाकुर पत्नी प्रीतम सिंह ने एसएसबी दरबार पहुंचकर अपने जेठ जेठानी के खिलाफ शिकायती पत्र देकर निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की बताया
प्रार्थिनी के पति ने अपना स्वयं का मकान मोहल्ला कटघर थाना किला जिला बरेली में बनाया यह कि प्रार्थिनी के पति का अपने बड़े भाई प्रदीप से मढ़ीनाथ पर टावर के पैसो को लेकर विवाद चल रहा है । प्रार्थिनी की सास प्रार्थिनी के जेठ के साथ पिछले 6 वर्षो से रह रही थीं और इलाज कराने हेतु प्रार्थिनी के घर मोहल्ला कटघर में मोहल्ले के डाक्टर के पास आयी थी और प्रार्थिनी के घर में करीब 15-20 दिन रहीं । प्रार्थिनी ने उनकी काफी सेवा सश्रुशा की और वह स्वस्थ हो गयीं । जिसके पश्चात वह बिना बताये अपने बड़े पुत्र प्रदीप सिंह निवासी मढ़ीनाथ के यहां चली गयी और वहां जाकर प्रार्थिनी के पति के खिलाफ प्रदीप से मिलकर एक षड्यन्त्र के तहत झूठे आरोप लगाते हुए पुलिस में प्रार्थना पत्र दे रही हैं । व प्रार्थिनी के पति से कह रही है कि टावर वाला प्लाट मेरे बड़े बेटे प्रदीप के नाम करो । प्रार्थिनी की सास 85 वर्षीय बूढ़ी महिला है जिन्हें मेरे जेठ प्रदीप ने बरगला दिया है जो कि एम ० ई ० एस ० बरेली में कार्यरत है । प्रार्थना है कि मेरी सास द्वारा दिए गए किसी भी प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करने से पूर्व निष्पक्ष जांच करने के पश्चात कोई कार्यवाही की जाय।