Bareilly news : महिला ने देवर द्वारा बलात्कार करने की एसएसपी से की शिकायत
बरेली – एसएसपी आफिस पहुंची महिला ने अपने देवर और ससुराली जनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है महिला का आरोप है कि उसके देवर ने जबरन उसका बलात्कार किया और उसके ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित किया। पीड़ित महिला का मायका थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के सराय मोहल्ले का है जबकि उसके ससुराल थाना सीबी गंज क्षेत्र के तिलियापुर की है।
एसएसपी ऑफिस पहुंची महिला ने बताया कि उसका विवाह बीती 5 मार्च 2021 को थाना सीबीगंज के क्षेत्र की रहने बाली महिला ने बताया उसके मायके वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार बढ़-चढ़कर दान दहेज दिया था। उसका कहना है कि उसका देवर शराबी है और उस पर बुरी नियत रखता था। अक्सर उसे अकेला पाकर अश्लील हरकतें करता था। बीती 13 जून को उसने महिला को अकेला पाकर कमरे में बंद कर उसका बलात्कार किया महिला का कहना है कि वह चीखती चिल्लाती रही मगर किसी ने भी उसकी एक न सुनी। उसने जब इसकी शिकायत अपने ससुर सास और ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की गई। महिला ने इस बाबत एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अपने ससुराली जनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।