Bareilly news : जबरन बहनोई से हलाला के नाम पर करवाया निकाह महिला ने लगाया आरोप
बरेली थाना प्रेम नगर क्षेत्र के बान खाना खुदा बख्श की रहने वाली एक महिला ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं
महिला ने बताया कि उसका विवाह दिसंबर 2020 में हुआ था जहां आए दिन दहेज के लिए उत्पीड़न किया जाता था मांग की गई थी कि 3 लाख रुपए लेकर आओ जब प्रार्थिनी ने पैसा लाने से मना कर दिया तब 5 महीने पहले प्रार्थी को तीन तलाक दे दिया गया आरोप है कि 10 अगस्त 2021 को महिला से बहनोई के साथ हलाला के नाम पर निकाह करने का दबाव बनाया गया जब महिला ने इसका विरोध किया तो जेठ जेठानी पति ने एक राय होकर लात घुसा से मारपीट की जिससे रक्तचाप होने के साथ साढ़े तीन माह का गर्भ गिर गया। आरोप है कि उसके बाद उक्त लोगों ने प्रार्थनी पर डीजल डाल कर उसे जलाने का प्रयास किया जिस पर शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव किया महिला ने बताया कि किसी व्यक्ति ने 112 पर कॉल की परंतु क्योंकि तइया ससुर पुलिस में है जिस वजह से थाने में नहीं सुनी गई महिला ने बताया कि 12 सितंबर 2021 को उक्त लोगों ने हलाला के नाम पर बहनोई से ने कहा करवा दिया जिसके बाद लगातार बहनोई अप्राकृतिक संबंध बनाता रहा विरोध करने पर डीजल डालकर जलाने की धमकी देता रहा एवं 17 नवंबर 2021 को मारपीट करने के बाद घर से निकाल दिया गया जिसके बाद पीड़िता ने पूरी दास्तान अपनी मां को बताई महिला ने एसएसपी से उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !