Bareilly News : महिला ने लगाया घर में घुसकर पुत्री के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप
बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र की रहने वाली महिला ने घर में घुसकर उसकी पुत्री के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है।
महिला ने बताया कि रात के वक्त उसके घर में जुबेर,आबिद और खालिद नाम के व्यक्ति घुस गए और उसकी पुत्री के तरफ अश्लील हरकत करके इशारा करने लगे,विरोध करने पर उसे और उसकी पुत्री को आरोपियों ने बुरी तरीके से मारा पीटा। शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग आ गए और उन्होंने आरोपियों से उसको बचाया।साथ ही एक आरोप और भी लगाया है कि आरोपी प्रत्येक शुक्रवार को अपने घर में जुआ भी खिलाते हैंऔर इसी वजह से मोहल्ले में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का आना-जाना लगा रहता है। बारादरी पुलिस पर भी उक्त लोगों से मिल जाने का आरोप लगाया गया है। सारे मामले की शिकायत एसएसपी बरेली से की गई है।