Bareilly news : महिला ने पार्टी का झंडा जलाने का लगाया आरोप हुई मारपीट
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली वोट डालने और एक पार्टी का झंडा जलाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए जिसमें एक पक्ष के चोटें आई हैं
घायल ने थाना इज्जत नगर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है इसकी शिकायत महिला ने एसएससी ऑफिस में की । थाना इज्जत नगर के गांव परतापुर चौधरी निवासी महिला सायरा बानो पत्नी शब्बीर खां ने बताया मेरा बेटा शकील बीजेपी का समर्थक हैं बीजेपी का झंडा लगा हुआ था सामने समाजवादी पार्टी के लोग वोट डालने को लेकर मेरे बेटे शकील खा के साथ मारपीट हुई और झंडा जला दिया गांव के रहने बाले बाले नसीम खॉ , तसलीम खॉ व नहीम खाँ व भूरा खा पुत्रगण लतीफ खॉ से वोटों को लेकर शाम के वक्त झगड़ा हो गया और एक ने झंडा जला दिया जिसमें नसीम खाँ व उसके तीनों भाईयों ने प्रार्थिनी व उसके पुत्र शकील खॉ व उसकी दो पुत्रियों नूरी व रेशमा को बुरी तरह मारापीटा जिससे प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के पुत्र शकील खाँव दोनों पुत्रियों के काफी चोटें आयी प्रार्थिनी के पुत्र शकील खॉ ने इस सम्बन्ध में सभी लोगों का मेडिकल कराकर थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज करायी थी , पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली , मगर अब तक नसीम खाँ व उसके भाईयों को गिरफ्तार नहीं किया जबकि नसीम खाँ व उसके तीनों भाई गाँव में खुलेआम घूम रहे रहे हैं और प्रार्थिनी व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं ।