बरेली। पी एन बी के एटीएम से फाइनेंस कम्पनी के अधिकारी की पत्नी के खाते से 14000 रुपये निकाल लिये मामले की शिकायत थाना इज़्ज़तनगर और पी एन बी की शाखा में कई गई है । महफूज़ आलम निवासी फरीदा पुर चौधरी की पत्नी ज़ोया फातिमा का खाता आई डी बी आई बैंक में है ज़ोया के पति ने 12 अगस्त की पी एन बी के डी आर एम ऑफिस के पासएटीएम से 500 रुपये निकाले और जल्द वाजी में एटीएम कार्ड मशीन में लगा भूल गये ,महफूज़ को मोबाइल फोन पर दस हज़ार और 4 हज़ार रुपये का मैसेज मिला तो उनका माथा ठनका औऱ याद आया एटीएम मशीन में लगा रह गया उन्होंने ड्यूटी पर तैनात गॉर्ड से कार्ड के बारे में पूछा गार्ड ने अनभिज्ञता ज़ाहिर की। महफूज़ को संदेह है कि इस काम मे गार्ड शामिल है और थाना इज़्ज़तनगर में इसकी शिकायतकी गई है