Bareilly news : सनातन धर्म से खिलवाड विल्कूल बर्दाश्त नही -कलाकार वेलफेयर सोसायटी

बरेली।कलाकार वेलफेयर सोसायटी रजि. (यूपी) के सभी पदाधिकारियों द्वारा

विगत दिनों उघेती में हुए एक जागरण में दो महिला कलाकारों प्रिया ठाकुर एवम् अन्नू पगली द्वारा आपसी मतभेद की वजह से की गई आपत्तिजनक अभद्रता की वीडियो वायरल होने की वजह से तत्काल एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई,जिसमे उस दिन के मंडल संचालक मनोज गौड़ भी उपस्थित हुए। सोसाइटी के पदाधिकारियों द्वारा सभी पक्षों की बातों को एवम् वहां उस रात उपस्थित अन्य साथी कलाकारों के साक्ष्यों को सुनकर ये निर्णय लिया गया कि जागरण में इस प्रकार की अभद्रता किसी के द्वारा भी बर्दाश्त नहीं की जा सकती, इस अशोभनीय कृत्य के लिए सोसाइटी के संस्प्रथापक/ प्रदेश अध्यक्ष अमरीश कठेरिया एडवोकेट के द्वारा दोनो गायिकाओं को 6 माह तक के लिए प्रतिबंधित किया गया,चूंकि दोनो गायिकाओं की पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं है और आय का दूसरा कोई भी साधन नहीं है । अपने किए पर शर्मीदा होने एवम् दोनो के द्वारा माफी मांगने और भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न करने की शर्त पर सोसाइटी ने प्रिया ठाकुर को 3 माह तथा अन्नू पगली को 2 माह तक किसी भी आयोजन को ना करने की सजा सुनाई। जिसको सभी पदाधिकारियों के सामने लिखित एवम् मौखिक वीडियो के माध्यम से दोनो गायिकाओं ने स्वीकार किया। इस मीटिंग में अमरीश कठेरिया एडवोकेट,सर्वेश भारती, देवेंद्र साहू, डा राजेश शर्मा, प्रतोष शर्मा, चंद्रकेतु,मंजीत खन्ना,मनोज गौड़,शिव, लोकेश,विजय ,पिंटू शर्मा,विवेक स्माइली, अनुप्रिया,पूजा,राधा शर्मा,नीतू शर्मा आदि सभी सोसाइटी के पदाधिकारी एवम् सदस्य उपस्थित रहे