Bareilly News : भारतीय राष्ट्रवादी दल ने की अपह्रत लड़की को बरामद करने की मांग

बरेली। भारतीय राष्ट्रवादी दल के अध्यक्ष अमित राठौर के नेतृव में कार्यकर्ताओं ने एसएसपी को ज्ञापनदेकर 27 सितम्बर से गायब लड़की को बरामद करने की मांग की है

मालूम हो कि नवदिया की रहने वाली एक किशोरी को तिलियापुर पुर निवासी यामीन बहला फुसला कर लगया है और अभीतक उसका कोई पता नही लग सका है।ज्ञापन देने वालो में शशि भूषण, सोनू यादव, राधेश्याम, राम प्यारी,मीरा देवी लीला वती, तुलसी देवी, मुकेश कुमार, फुला देवी, राजेश कुमार, आदि उपस्थित रहे