Bareilly News : जंगलों की सुरक्षा से ही वन्य प्राणी सुरक्षित : मंडलायुक्त
बरेली स्कूली छात्र, वैज्ञानिक और जिला प्रशाशन के सहयोग से ही वन्य प्राणियों की सुरक्षा सम्भव।
बरेली। आज आई वी आर आई में वन्य प्राणी सप्ताह का शुभारम्भ मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने किया इसअवसर पर वन्य प्राणी और मानव में संघर्ष के विषय पर बोलते हुये मंडलायुक्त ने कहा कि जंगलों की हिफाज़त करने से ही वन्य प्राणी की हिफाज़त सम्भव है जब हम उनके घरों में घुसेंगे तोवन्य जीव आक्रामक होंगे और वो मानव पर हमला करेंगे इसलिये हमको जंगलों की सुरक्षा करना और पर्यावरण को बचाने के साथ साथ वन्य जीवों को भी सुरक्षा करना ज़रूरी है। इसअवसर पर जिला अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जंगलों को सुरक्षित रखने से पर्यावरण भी सुरक्षित होगा और हम सबका दायित्व है कि हम लोग वन्य प्राणियों की रक्षा करें। मानव और वन्य जीव टकराव को रोकने के लिये पशु वैज्ञानिक, छात्रों, और जिला प्रशाशन का सहयोग ज़रूरी है ।इसअवसर पर डी आई जी राजेश कुमार पांडेय, मुख्य वनसंरक्षक ललित कुमार वर्मा, डॉक्टर अभिजीत पावडे, डॉक्टर आर के सिंह, मुख्य वनसंरक्षक जावेद अख्तर और केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया और अपने अपने विचार रखे।