Bareilly news : रुपये ज़ेवर लेकर पत्नी चली गई मायके, पति परेशान
बरेली थाना सीबीगंज के हमीरपुर मैं रहने वाले नवल किशोर पुत्र चंद्रपाल का विवाह 14 जनवरी 2021 को शाहजहांपुर जिले के रामलीला ग्राउंड में सामूहिक विवाह समारोह के अंतर्गत ग्राम करौंदा में रहने वाली युवती से हुआ था
24 दिसम्बर को महिला पैसा व जेवर लेकर फरार हो गई। प्रार्थी ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि शाहजहांपुर में रहने वाली युवती से सामूहिक विवाह समारोह में उसका विवाह हुआ था परंतु विवाह के बाद से ही लगातार वह बिना बताए अपने मायके चली जाती थी कायदे से देखा जाए तो वह लगातार दो महा भी साथ में नहीं रही। आरोप है कि 24 दिसंबर कि सुबह नवल किशोर अपनी नौकरी पर गया था जब वह वापस आया तो उसकी पत्नी घर में रखे हुए 10 हजार रुपए व जेवर लेकर फरार थी प्रार्थी ने अपने ससुराल फोन करके जानकारी ली तब ससुराल पक्ष ने बताया की वह वहां नहीं पहुंची प्रार्थी ने सब जगह अपनी पत्नी की तलाश की उपरांत फिर से पता किया तो वह अपने मायके पहुंच चुकी थी सोमवार को जब प्रार्थी पत्नी को लेने अपने ससुराल पहुंचा तब उसके साले ने उसके साथ मारपीट की और भगा दिया पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस फरियाद लेकर पहुचा युवक ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !