Bareilly news : दहेज में कार नही देने पर पत्नी की कर दी हत्या परिजनों ने लगाया आरोप मुकदमा दर्ज
बरेली – थाना शाही थाना क्षेत्र के कुल्छा गांव में एक विवाहिता का फांसी के फंदे पर शव लटका हुआ मिला। वहीं विवाहिता के ससुराल वालों का कहना है कि पति पत्नी की लड़ाई के बाद पत्नी ने आत्महत्या की है। मृतका के मायके वालों का कहना है दहेज में चार पहिया वाहन की मांग की जा रही थी पूरी ना होने पर उनकी बेटी की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी पति को हिरासत में लिया है तथा पुलिस पूछताछ कर रही है।
जिला पीलीभीत के दयूरिया थाना क्षेत्र गांव रामनगर जगतपुर के रहने वाले भुवनेश कुमार पुत्र बाबूराम ने अपनी बेटी मनोरमा गोस्वामी की दहेज हत्या की थाना शाही में मुकदमा दर्ज कराया है। भुवनेश कुमार की पत्नी मिथलेश कुमारी का कहना है कि उसने अपनी बेटी मनोरमा गोस्वामी की शादी वर्ष 2017 में थाना शाही क्षेत्र के कुल्छा गांव के रहने वाले मनोज कुमार गोस्वामी पुत्र राधेश्याम गोस्वामी के साथ की थी। कहना है कि उसकी बेटी मनोरमा गोस्वामी के तीन बच्चे हैं। शादी के बाद से ही उसको ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा और चार पहिया वाहन की मांग की जाने लगी। मनोरमा के पिता का कहना है कि चार पहिया वाहन की मांग पूरी ना होने की वजह से उनकी बेटी की उनके दामाद मनोज कुमार ,मनोज कुमार के भाई राजकुमार व पप्पू और भाभी रेखा ने हत्या की है। पुलिस ने मृतका मनोरमा के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मनोरमा के पति मनोज कुमार को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। वहीं इस मामले में मृतका मनोरमा के ससुर राधेश्याम गोस्वामी का कहना है कि उनका बेटा मनोज शराबी जुआरी है। उसने दहेज का सामान भी बेच दिया है। मनोरमा गोस्वामी अपने पति मनोज को शादी में जाने के लिए मना कर रही थी जबकि मनोज किसी शादी में जाना चाहता था । इसी को लेकर कहासुनी हुई और उसके बाद में मनोज ने मनोरमा की पिटाई लगा दी । इसके बाद मनोरमा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
फिलहाल पुलिस ने मृतका मनोरमा के पिता की तहरीर पर थाना शाही में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मनोरमा के पति से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और मनोरमा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । पुलिस तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।
( बाईट मिथलेश कुमारी मृतका की माँ बाईट राधेश्याम गोस्वामी लड़के का पिता )