Bareilly News : घर से नाराज हुई पत्नी को रोकने गया पति ट्रक की चपेट में घायल
एक्सीडेंट का बाद साथ छोड़ भाग गया दोस्त बल्लू
बरेली फर्नीचर मंडी शिकलापुर निवासी धर्मवीर पुत्र रामासरे की पत्नी कन्ना देवी घर से नाराज हो कर पाँच बच्चों में से छोटे 3 वर्षीय बच्चे को लेकर घर से मायके फरीदपुर जाने को सुबह साढ़े दस बजे चली गई जिसको वापिस बुलाने के लिये धर्मवीर अपने दोस्त की बुलेट लेकर अपने दूसरे दोस्त बल्लू के साथ फरीदपुर की तरफ चल पड़ा नकटिया के पास ट्रक की चपेट में आ कर गम्भीर तरह से घायल हो गया।जिसको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। धर्मवीर की माँ ने बताया कि उनकी बहू अभी मायके नहीं पहुंची थी ससुराल में सूचना दी है।