Bareilly News : पति की याद में पत्नी ने खाया ज़हर, मौत
बरेली। नवाबगंज थाना क्षेत्र के कराया निवासी राममूर्ति ने अपनी बेटी राजरानी (18 ) की शादी पीलीभीत निवासी राम सिंह के साथ एक साल पहले हुई थी।
आज पोस्टमार्टम हाउस पर राज रानी के मायके वालो ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके दामाद राम सिंह की मौत कुछ महीने पहले बीमारी के कारण हो गई थी। उसके बाद से ही राज रानी अपने मायके में ही रह रही थी। उन्होने बताया कि राम सिंह की आत्मा अक्सर उनकी बेटी से मिलने आया करती थी साथ मे ले जाने को कहती थी जिस कारण उनकी बेटी दिन रात डरी व सहमी हुई रहती थी। कल रात राज रानी ने तनाव में आकर ज़हर का सेवन कर लिया। जिसके बाद मायके वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहा से बरेली रेफर किया गया। आज राजरानी की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मायके वालों ने किसी पर भी हत्या का आरोप लगाने से इंकार किया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।