Bareilly News : पत्नी अपने पति से है परेशान पत्नी को पति शराब पीकर मारता पीटता है
बरेली ( अमरजीत सिंह )- प्रार्थिनी ग्राम करेली थाना सुभाषनगर जि ० बरेली की मूल निवासी हैं । प्रार्थिनी का पति भुवनेश कुमार प्रजापति पुत्र जानकी प्रसाद प्रजापति दंबग पृथति एंव शराबी व अय्यास किस्म का व्यक्ति है ।
जोकि धान का सैलर चलाता है । प्रार्थिनी का पति भुवनेश कुमार प्रजापति अपने छोटे भाई की पत्नी वन्दना से नाजायाज सम्बन्ध है । और इससे पूर्व भी सेलर पर देवकरन नाम का नौकर था । उसकी पत्नी से भी नाजायाज सम्बन्ध रह चुके है । जोकि प्रार्थिनी ने अश्लील बात करते हुये देख लिया था । प्रार्थिनी ने कई बार समझाने बुझाने का काम किया । लेकिन पति पर किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं आया और तब से आज तक प्रार्थिनी के विरोध करने पर शराब पीकर गाली – गलौज करता हुआ मारता – पीटता रहता है । आये दिन ताने मारता रहता है कि मय इसी प्रकार नाजायाज सम्बन्ध रखूँगा । इतने में रहे तो रहे नही तो तू अपने मायके भाग जा । उक्त घटना की जानकारी अपनी माता पुष्पा देवी व पिता चन्द्रप्रकाश को बताई तब माता – पिता ने काफी समझाने का प्रयास किया परन्तु कोई बात समझने को तैयार नहीं हुआ और कई बार रिस्तेदारों के मध्य पंचायत करके प्रार्थिनी को विदा किया गया । लेकिन आज तक अपनी गन्दी आदतों व हरकतों से बाज नहीं आया । दिनाक 09.02.2022 को मेरे पति ने मुझे मारपीटकर घर से बाहर निकाल दिया । तब से प्रार्थिनी अपने माता – पिता के घर रह रही है । और भुवनेश कुमार प्रजापति ने धमकी दी कि मै तेरे पिता व भाई को 315 बोर के तंमचे की गोली से जान से मारने की की धमकी व साथ – साथ में झूठे केश अफीम गांजा चरस आदि के मुकदमें में फँसाने की धमकी दी । और भुवनेश कुमार प्रजापति नाजायज़ असलहे रखता है । और इससे पूर्व भी कई बार मारपीट कर घायल कर चुका है जिसकी तहरीर पुलिस थाना सुभाष नगर बरेली में दी जा चुकी है । परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुयी और भुवनेश कुमार प्रजापति कहता है कि पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पायेगी । उसके बाद दिनांक 21.02.2022 को जबरदस्ती भुवनेश कुमार प्रजापति घर में घुस आया और मेरे व मेरे परिवार वालों के साथ मारपीट की और नाजायाज तंमचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी । प्रार्थिनी ने 112 नं ० पर फोन किया तब पुलिस भुवनेश कुमार को पकड़कर ले गयी । इसलिए प्रार्थिनी लाचार व परेशान होकर आपके समक्ष थाने में प्रार्थना पत्र लेकर आयी है ।