Bareilly News : विधवा महिला पास्टर पर सपा नेता द्वारा ढाया गया कहर और जुल्म
बरेली(संगीता सिंह)- श्रीमती रेबन एल्वा चरण पत्नी स्वर्गीय राजेश चरन, निवासी 106 सिविल लाइंस निकट हिंद टॉकीज बरेली शाम 7:0 बजे 31/1 /2022 सपा नेता ने जबरन उनके घर पर कब्जा करने की कोशिश की
और श्रीमती एल्वा चरन और उनकी बेटी को लाते घुसो से मारा और गंदी गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दीजिस पर श्रीमती एल्वा चरन द्वारा पूछा गया कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं तो इस पर सपा नेता ने कहा कि तुम इस जगह को खाली कर दो जबकि यह जगह संस्था द्वारा श्रीमती एल्वा चरन को दी गई है जोकी पादरियों का एक ट्रेनिंग संस्थान है जो कि ना बेचा जा सकता है और ना ही खरीदा जा सकता है और श्रीमती चरन बताया कि अक्सर यह नेता बड़ी गाड़ियों से गेट में घुस आते हैं और सामान की तोड़फोड़ करते हैं 31/01/ 2022 को भी शाम को जब यह हादसा हुआ तो उन्होंने पुलिस को 112 नंबर पर तत्काल सूचना दी और पुलिस उनको संबंधित कोतवाली लेकर गई जहां पर उनका मेडिकल हुआ लेकिन मेडिकल ना तो सरकारी अस्पताल से मिल रहा है और ना ही संबंधित कोतवाली से उन्होंने यह भी बताया कि उनके पांव में भयानक तकलीफ है जिसके कारण वह ज्यादा चल फिर नहीं सकती और बहुत बड़ी पीड़ा में है उनकी बेटी ने अपनी मा को पीटते हुए अपनी मां को बचाने की कोशिश की तो दंगाइयों ने उनकी बेटी के हाथ पीछे पकड़ कर उनकी बेटी को बुरी तरह मारा और जान से मारने की धमकी दी अगर इस तरह बिना सरकार बने सपा नेता इस तरह कहर बरपाया जाएगा तो सोचिए सरकार बनने के बाद यह नेता किस हद तक जा सकते हैं