Bareilly news : कोविड-19 के चलते 1 मार्च से खोले जा रहे स्कूल ज़िम्मेदार कौन
सपा के महानगर अध्यक्ष और सपा प्रवक्ता मयंक शुक्ला जी जी से बात कर यह जाना कि क्या 1 मार्च को जब स्कूल खुलेंगे तो बच्चों को स्कूल भेजने पर उनकी क्या राय है
तो अध्यक्ष ने बताया जिस तरह छोटे बच्चे अपने घरों में अपने मां बाप के साथ पूरी सुरक्षा के साथ रहते हैं क्या उसी सुरक्षा के साथ स्कूलों में रह पाएंगे बार-बार सैनिटाइजिंग सोशल डिस्टेंसिंग या फिर मास्क लगाकर बच्चे पढ़ाई कर पाएंगे और एक बार में कितने बच्चे एक वाहन में जा सकते हैं सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए या फिर स्कूल में बच्चों को बुलाकर केवल फीस भर लेना ही स्कूलों का एकमात्र उद्देश्य तो नहीं अगर स्कूल खुलने के बाद कोई भी बच्चा वायरस का शिकार होता है तो उसका जिम्मेदार कौन या फिर सभी बच्चों का मेडिकल करावे करही स्कूल में लिया जाएगा
बरेली से सीनियर संवादाता संगीता सिंह अपने कैमरा पर्सन नीरज सिंह के साथ