Bareilly News : घर पर सामान उतारते समय ऑटो चालक बैग लेकर हुआ फ़रार , पुलिस तलाशने में रही नाकाम
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना बारादरी क्षेत्र के गुसाईं गोटिया निवासी महिला वैशाली सक्सेना अपना शिकायती पत्र लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंची
शिकायती पत्र देने के दौरान महिला ने बताया कि वह 25 तारीख को दातागंज में बरात से लौटकर आई थी घर पहुंचने के लिए एक ऑटो नेकपुर से किराए पर बुक किया था महिला ने बताया जब वह अपने घर के बाहर ऑटो से सामान उतार रही थी कुछ सामान रखने महिला अपने घर के अंदर गई लौट कर देखा तो ऑटो चालक सामान लेकर फरार हो गया उसके परिवार वालों ने ऑटो चालक को बहुत ढूंढा लेकिन नहीं मिला महिला वैशाली सक्सेना ने क्षेत्रीय थाने में एनसीआर दर्ज कराई महिला ने बताया एनसीआर दर्ज होने के बाद भी अभी तक ऑटो चालक का पता नहीं लगा है क्षेत्रीय थाने पर लापरवाही का आरोप लगाया है महिला ने बताया ऑटो चालक उसका कुछ सामान ले गया जिसमें सोने का हार सोने की अंगूठी सोने का लॉकेट 1 जोड़ी चांदी की पायल और ₹4000 थे ,ऑटो के सीसीटीवी कैमरा से फ़ोटो भी निकाल लिए है उसके बाद भी पुलिस ऑटो बाले को तलाश नही कर रही है ।आज महिला ने एसएसपी ऑफिस शिकायत की है ।