Bareilly News :: वलीमा में से वापस आते समय बाइकों की भिड़ंत एक की मौत
बरेली (अशोक गुप्ता )- रामपुर में बहन की शादी का वलीमा में शामिल होकर वापस आते समय सीबी गंज के पास टाटा शोरूम के सामने आ रही मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी
जिससे सर्जन गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने सर्जन को जिला अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । थाना सुभाष नगर के सनिया धन सिंह निवासी 27 वर्षीय सर्जन पुत्र मक्खन अली रामपुर अपनी बहन की शादी का वलीमा था उसमें शामिल होने के बाद घर वापस आ रहे थे । रामपुर रोड पर सीबी गंज के पास टाटा शोरूम के सामने मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई जिससे सर्जन गंभीर रूप से घायल हो गया सर्जन के साथी को भी चोट आई है सर्जन को परिवार बाले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया सर्जन की अभी शादी नहीं हुई थी अपने परिवार में सात भाई बहनों में छोटा था । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।