Bareilly News : प्लाई फैक्ट्री से वापस आते समय ऑटो ने मारी टक्कर युवक घायल
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली थाना सुभाष नगर के कालोनी प्रगति नगर करगैना निवासी संदीप 32 वर्षीय पुत्र सुरेश चंद्र श्रीवास्तव परसा खेड़ा में प्लाई फैक्ट्री में काम करता है
शाम 9 बजे प्लाई फैक्ट्री से ऑटो से वापस घर जा रहा था चौपला चौराह के पास पर ऑटो से उतार रहा था साइड से दूसरे ऑटो वाले ने संदीप के टक्कर मार दी जिससे संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया परिवार वालों ने संदीप को जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया ।