Bareilly news : युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने पर, आरोपियों पर गैंग रेप का मुकदमा हुआ दर्ज ।
बरेली के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र में कुछ दिनों पहले एक युवती अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसके बाद युवती के परिवार वाले बदनामी के डर घर मे ताला लगाकर कर बहेड़ी से बाहर चले गए ।
वायरल वीडियो का मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में भी आया मगर युवती के ओर से शिकायती पत्र नही आने के कारण पुलिस मामले में कुछ नही कर सकी ।बताया जाता है कि युवती के घर पर कुछ युवकों का आना जाना लगा रहता है इसी बीच मे युवती के एक युवक से प्रेम संबंध हो गए थे जिस बजह से वीडियो कॉलिंग पर दोनों के बातें भी होती थी जिसमे युवती ने वीडियो कॉलिंग के दौरान अपना अश्लील हरकत की जिसमे उसके प्रेमी ने उसका वीडियो रेकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसमें चार युवकों के नाम और सामने आए ।जिसके बाद कुछ लोग बीच मे आकर समझौते का दबाब बनाने लगे थे कि लड़की और लड़के की शादी कर देते है लेकिन युवती के परिवार वाले नही माने और आज पांच युवकों के नामजद तहरीर कोतवाली में दे दी । युवती के माँ की तहरीर पांच आरोपियों पर गैंगरेप करके वीडियो वायरल का मुकदमा दर्ज किया गया । मामला काफी हाई होने के कारण पुलिस ने तुरंत मामला का मुकदमा दर्ज करके युवती को मेडिकल के लिए भेज दिया । फिलहाल आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुट गई है ।
ब्यूरो रिपोर्ट आल राइट्स न्यूज़ !