Bareilly news : खेत मे टैक्टर जाने से रोका तो युवक को ट्रैक्टर से दबाकर मारने की कोशिश
बरेली खेत में ट्रैक्टर ट्राली को निकाल रहे थे युवक ने अपने खेत से निकलने का किया विरोध ट्रैक्टर ट्राली वालों ने जबरदस्ती खेत में से निकाला ट्रैक्टर युवक ने किया विरोध युवक के ऊपर चढ़ा दिया टैक्टर का बम्फर पकड़ के लटक गया युवक घायल।
थाना आवला में की शिकायत पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की । सूरजपाल ने बताया दिनांक 07 जुलाई 2022 को समय करीब 6:30 बजे शाम प्रार्थी का पुत्र अपने खेत पर काम कर रहा था । तभी प्रार्थी के गांव के राजू पुत्र नत्थू लाल व नत्थू लाल पुत्र फुलू प्रार्थी के खेत में से होकर ट्रेक्टर निकाल रहे थे ट्रेक्टर राजू चला रहा था । प्रार्थी के पुत्र ने अपने खेत से होकर ट्रेक्टर निकालने को मना किया और कहा कि ट्रेक्टर सडक से होकर निकालो । इसी बात पर नत्थू लाल पुत्र फुलू ने अपने लड़के राजू से कहा कि इसको ट्रेक्टर से दबाकर मार दो ट्रैक्टर का रास्ता रोक रहा है । इसी बात पर राजू पुत्र नत्थू लाल ने तेजी से अपना ट्रेक्टर नम्बर यूपी 25 सीएच -3973 न्यू हालैण्ड को प्रार्थी के पुत्र राजेश के ऊपर तेज गति व लापरवाही से चढ़ा दिया प्रार्थी के पुत्र के ट्रेक्टर की टक्कर लगने से उसके सीने में गम्भीर चोट आयी और वह बेहोश होकर गिर पड़ा पता लगने पर अपने पुत्र को अचेत अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर लेकर गया वहाँ प्रार्थी के पुत्र की गम्भीर हालत देखकर डाक्टर ने बरेली जिला अस्पताल भेज दिया ।
घटना का पूरा वीडियो मोबाइल में कैद है इस वीडियो के दिखाने के बावजूद थाना पुलिस आवला पुलिस ने मुलजिम पक्ष का ही सहयोग किया । पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की ।