Bareilly news : मोटरसाइकिल हटाने को कहा तो दबंगों ने कर दी युवक की पिटाई
बरेली गैस सिलेंडर भरवाकर वापस आते समय सड़क पर खड़ी मोटरसाइकिल को साइड में करने को कहा तो दबंगों ने युवक की पिटाई कर दी घायल युवक ने थाना विथरी चैनपुर में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की पुलिस ने युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा
थाना विथरी चैनपुर के गांव रजऊ परसपुर निवासी प्रेम सागर पुत्र रामौतार घर से एचपी की गैस एजेंसी पर सिलेंडर भरवाने गया था वापस आते समय गांव रजऊ परसपुर में रोड पर पदम पाल की मोटरसाइकिल खड़ी थी प्रेम सागर ने मोटरसाइकिल हटाने के लिए कहा । इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। पदम पाल , संदीप एक अन्य साथी ने लाठी-डंडों से प्रेम सागर की पिटाई कर दी प्रेम सागर घायल हो गया घायल ने थाना विथरी चैनपुर में शिकायत की पुलिस ने उपचार के लिए विथरी चैनपुर सीएचसी उपचार के लिए भेजा।