Bareilly News : सर्किट हाउस बरेली में गेहूं खरीद की समीक्षा बैठक की गई
दिनांक 12 अप्रैल 2024 को अपराह्न 12:00 बजे श्री आलोक कुमार प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सर्किट हाउस बरेली में गेहूं खरीद की समीक्षा बैठक की गई
जिसमें मंडल आयुक्त महोदय संभागीय खाद्य निरंतरक महोदय जनपद बरेली के अपर जिला अधिकारी जिला खरीद अधिकारी संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी डीडी मंडी जेडीए बरेली डॉ कोऑपरेटिव स ए तो बरेली जनपद बरेली एवं बदायूं के जिला खाद्य विपणन अधिकारी ए आर कोऑपरेटिव बरेली पीएससी पीसीओ यूपीएस एसडीसी एवं एफसीआई के मंडलीय एवं जनपद बरेली एवं बदायूं के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रति भाग किया गया
बैठक में प्रमुख सचिव महोदय द्वारा निर्देश दिए गए कि कृषकों के मध्य गेहूं क्रय का प्रचार प्रचार कर क्रैशकों को सरकारी क्रय केदो पर गेहूं विक्रय करने हेतु प्रेरित किया जाए मंदिरों में गेहूं की हो रही आवन का प्रताप 50% से अधिक भाग सरकारी क्रैक केदो द्वारा क्रिया किया जाए
तथा इस कार्य हेतु मंडी परिषद के अधिकारियों द्वारा अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जाए मंडी तथा जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि गेहूं का अवैध संरक्षण एवं टैक्स की चोरी किसी भी हाल में ना हो मंडी परिषद द्वारा गेहूं की उत्पादकता के सापेक्ष गेहूं की आवक पर निरंतर निगरानी रखी जाए भारतीय खाद्य खाद्य निगम द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए
कि गेहूं का उतार तेजी से होता रहे किसानों का भुगतान निर्धारित अधिकतम 48 घंटे के अंतर्गत सुनिश्चित कराया जाए तथा प्रयास करके गेहूं किराए के 24 घंटे के अंदर कृषकों को भुगतान किया जाए
जनपद शाहजहांपुर एवं पीलीभीत की भांति जनपद बरेली एवं बदायूं में खाद्यान्न का कारोबार मंडी परिसर में ही कराया जाए समस्त क्रिया संस्थाएं दैनिक रूप से 500 क्विंटल गेहूं की खरीद प्रत्येक केंद्र पर कारण बरेली मंडल हेतु निर्धारित गेहूं 11.29 लाख मैट्रिक टन की पूर्ति प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराई जाए
आगामी दिवसों में एफपीओ एवं एफसी को पीसीओ एवं पीएससी के माध्यम से गेहूं किराया हेतु शासन से अनुमति प्राप्त होने के उपरांत एफपीओ एवं एफसी के माध्यम से गेहूं खरीद करने के संबंध में मंडल आयुक्त महोदय द्वारा डॉ कोऑपरेटिव एवं जेडीए बरेली को उनकी अध्यक्षता में बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं
click here press note dt 12-04-2024 (2)
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़