Bareilly news : पहली बरसात में एसपी सिटी ऑफिस और जिला अस्पताल, मलूकपुर में जल भराव
पहली बारिश में स्मार्ट सिटी की खुली पोल,नगर निगम में जलभराव देख जनता परेशान।
स्मार्ट सिटी के दावे फेल अधिकारीयों की खुली पोल ,केवल कागज़ो पर चालू स्मार्ट सिटी, इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है की बड़े बड़े ऑफिक जिला अधिकारी कार्यालय , जिला अस्पताल, एसएसपी ऑफिस एसपी सिटी ऑफिस जैसे प्रमुख अधिकारीयों के ऑफिसों में जलभराव हो जाता है जो कि निकलने की कोई व्यवस्था नहीं है स्मार्ट सिटी के दावे फेल होते दिखाई दे रहे हैं,
शहर के बज़ार इंडिया के पास चौपला रोड का नाला चोक नाले में पॉलीथिन कूड़ा गंदगी से भरा हुआहे , बड़ा बज़ार, पुराना रोडवेज़ सहित प्रमुख स्थानों पर जल भराव । जवाहर पैलेस टक्कर की पुलिया व अहमद अली तलाव सुभाष नगर सहित लगभग सभी नाले हुए चोक हर जगह जल भराव, शहर वासियों का जीना हुआ वेहाल घरो में भरा पानी,नगर निगम पर लगाए आरोप कहा कागजों में चल रहा काम, पहली बारिश ने खोले सारी दावों की हकीकत
वहीं स्थानिए निवासी शोएब का कहना है की पहली वारिश में 4 फिट से अधिक पानी भर गया,हमारे मलूकपुर में पिछले 70 साल से जलभराव की परेशानी से गुज़र रहें है और हमारा स्मार्ट सिटी में भी आता है लेकिन नगर निगम ने कोई व्यवस्था नहीं की है जिससे जल भराव से निजात मिल सके।
( बाईट पम्मी वारसी, समाज सेवी,स्थानीय निवासी बरेली )
( बाईट स्थानीय निवासी,पप्पू, आज़म नगर बरेली )
( बाईट शोएब स्थानीय निवासी मलूकपुर बरेली )