सबका हक़ ऑर्गनाइजेशन द्वारा सुरेश शर्मा नगर में वोटर जागरूकता रैली निकाली गई जिसमे घर घर जाकर पम्पलेट बांटकर मतदान अवश्य करने का आग्रेय किया गया
जिसमे रफिया सबनम रविंद्र सहारा एडवोकट नीरज शर्मा एडवोकट आसिया अली दीपा जुनेजा जितेंद्र शर्मा शोभित सैनी कोपल राना अरशद हुसैन वसीम फहीम मुन्ना ओम प्रकाश यशपाल अरशद कृष्ण स्वरुप सक्सेना विजय पटेल हरीश मौर्य आदि प्रिमुख रुप से सम्मिलित थे