Bareilly news ; विधि विभाग बरेली कालेज द्वारा निकाली मतदाता जागरूक पदयात्रा
बरेली (अशोक गुप्ता )-बरेली SVEEP कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता पदयात्रा का आयोजन विधानसभा चुनाव -2022 में मत प्रतिशत बढाने के लिए बरेली कॉलेज के विधि छात्र ( पैरा लीगल वॉलन्टियर ) द्वारा किया गया ।
मतदाता जागरुकता पदयात्रा का शुभारम्भ , बरेली कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुराग मोहन व विधि विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार द्वारा तिरंगा गुब्बारा हवा में उडाकर किया गया । मतदाता जागरुकता पदयात्रा बरेली कॉलेज गेट से रोडवेज , नाल्टी चौराहा , अयूब खाँ चौराहा , चौकी चौराहा होते हुए महिला थाना , संजय कम्युनिटी हॉल से बरेली कॉलेज गेट पर समापन किया गया । मतदाता जागरुकता पदयात्रा के दौरान बरेली कॉलेज के विधि छात्र पैरा लीगल वॉलन्टियर द्वारा मतदाताओं से निर्भीक , निष्पक्ष , स्वतंत्र और शान्तिपूर्ण माहौल में सभी मतदाताओं से मतदान की अपील की गयी तथा मतदाताओं को समझाया गया कि जिस प्रकार से हम सभी लोग अपने – अपने पर्वो को मनाते हैं । उसी प्रकार से 14 फरवरी को हम सभी लोग अपने मतदान बूथ पर जाकर अपना बोट डालें । क्योंकि मतदान करना सिर्फ हमारा दायित्व ही नहीं बल्कि हमारा संवैधानिक अधिकार व हमार कर्तव्य भी है । मतदाता जागरुकता पदयात्रा के दौरान विधि छात्र ( पैरा लीगल वॉलन्टियर ) द्वारा स्लोगन / नारों के जरिए मतदान की अपील की गयी । नारों में वोट डालने जाना है , अपना फर्ज निभाना है । सारे काम छोड़ दो , सबसे पहले वोट दो आदि रहे । मतदाता जागरुकता पदयात्रा विधि विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार के निर्देशन , व लीगल एड क्लीनिक के संयोजक एडवोकेट टी डी भास्कर के नेतृत्व में सम्पन्न हुयी , पैरा लीगल वॉलन्टियर्स भूपेन्द्रकुमार , रजनीश कृष्ण सिंह , सौम्या यादव , सन्नी कन्नोजिया , तान्या , सौरभ कुमार , नेहा , पुष्पेन्द्र कुमार , प्रभा , दीपक कुमार , रोहित , निशा खान , पाराशर पाण्डेय , अर्पिता सक्सेना , देवनंदन सिंह , दीक्षा गंगवार , ज्योति , अंजू कुमारी , आदित्य प्रताप सिंह , चमन मसूरी , बुशरा खॉन , फरहीन अंसारी , कीर्ति , प्रिया सिंह , प्रीति , उमूल खैर , पिंगाक्ष चौधरी , अजीत सिंह , राहुल आदि का प्रमुख सहयोग रहा । सक्सेना , समापन के साथ 2 मिनट का मौन रखकर कुठ लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि दी गयी ।