Bareilly News : विवेचक की धांधली की शिकायत एडीजी से की
बरेली के थाना बहेड़ी के गांव मितीपुर के रहने बाले पीड़ित ने एडीजी बरेली से शिकायत की है
पीड़ित का कहना है कि उसकी बेटी का कुछ दबंगो ने अपहरण कर लिया था जिसकी बरामदगी पुलिस द्वारा बीती 4 जुलाई को कर ली थी मगर पुलिस ने उसकी पुत्री को पुलिस अभिरक्षा से 23 जुलाई को उसे सौपा।किशोरी ने उसे बताया कि दरोगा महेश बाबू उससे लगातार आरोपियों को बचाने की नीयत से अपने अनुसार बयान देने का दबाव बनाते थे।आरोप है कि दरोगा ने आरोपियों से मिलकर उसकी बेटी की कक्षा 8 की फर्जी मार्कसीट तैयार करवाई और उसको बालिग साबित करना चाहते है।पीड़ित का कहना है कि उसकी बेटी की हाई स्कूल की मार्कशीट के अनुसार 15 साल उम्र होती है और दरोगा महेश बाबू उसकी उम्र 18 साल से ज्यादा साबित करने की नीयत से फर्जी कक्षा 8 की मार्कशीट दाखिल कर आरोपियों को बचाना चाह रहे है।पीड़ित का कहना है कि जिस स्कूल की मार्कशीट उसकी बेटी की दिखाई जा रही है उस स्कूल में उसकी बेटी पफी ही नहीं थी।साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी दरोगा द्वारा नहीं की जा रही है।उक्त मामले की शिकायत एडीजी से करने पर उन्होंने मामले की जांच को सीओ बहेड़ी को सौपा है और जांच कर मामले में पोक्सो एक्ट की धारा बढ़ाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।