Bareilly News : प्रकाश विभाग नगर निगम कार्यालय में हुआ विश्वकर्मा भगवान का पूजन
बरेली के प्रकाश विभाग नगर निगम कार्यालय में विश्वकर्मा भगवान का पूजन आयोजित किया गया
विश्वकर्मा भगवान का पूजन अपर नगर आयुक्त ईशा शक्ति सिंह ने पूजन किया साथ मे समस्त प्रकाश विभाग परिवार नगर निगम कर्मचारियों ने पूजन किया पूजन के दौरान जितेंद्र उपाधयाय , ठाकुर मिशन पाल , फिरोज खान , प्रशांत , जुएल हरवन , महेंद्र सिंह , मोहम्मद मुजीब हुसेन , मोहम्मद सलीम खां , ओमप्रकाश , महेंद्र सिंह , बादाम सिंह , बाबूराम , रमाशंकर , राजीव यादव , राकेश यादव , हरीश बाबू , मौलाना साबिर हुसैन किशोर आदि मौजूद रहे