Bareilly news : आई एम सी कैब के खिलाफ देगी विशाल धरना
आई एम सी कैब के खिलाफ देगी विशाल धरना। मुसलमानों के खिलाफ सरकार रच रही बड़ा षड्यंत्र।
मुसलमानों के सब्र को केंद्र सरकार कमज़ोरी न समझे देश के मुसलमानों को आर एस एस के इशारे पर कुचलने की साज़िश – मौलानां तौक़ीर रज़ा। बरेली। इत्तेहाद मिल्लत कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलानां तौक़ीर रज़ा खान ने नागरिकता संशोधन बिल का कड़े लफ्ज़ो में विरोध करते हुए 13 दिसम्बर को विशाल धरने की घोषणा की है , ये धरना नौ महला मस्जिद से जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट तक जाएगा और राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन देगा और बिल को रोकने की मांग करेगा। मौलानां तौक़ीर ने कहा कि आर एस एस के एजेंडे के अनुसार ही केंद्र सरकार काम कररही और मुसलमानों को देश से निकालने और टुकड़े करने के साजिश रच रही है,उन्होंने कहा कि कैब के बाद एन आर सी लाकर मुसलमानों को निकालने की जो साजिश रची जारही है उसको किसी कीमत पर सफल नही होने देंगे इस देश मे हिन्दू और मुसलमान दोनों का हक़ है और मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक माना जारहा है।हमारे सब्र को हमारी कमज़ोरी न समझे, तीन तलाक़ बिल लाये मुसलमान खामोश रहा, बाबरी मस्जिद छीनी मुसलमान खामोश रहा और अब कैब लाकर मुसलमानों को देश से निकालने की साजिश रची जारही है, मौलानां ने कहा कि विदेशिओं को नागरिकता देने में हमे कोई एतराज नही लेकिन उनको 10 साल तक वोट न डालने के लिये कानून बनाया जाय, इस बिल के खिलाफ सड़को पर उतरेंगे और सरकार की बिल वापस लेने की मजबूर करेंगे।मौलानां तौक़ीर ने कहा कि इस धरने में दलितों के भी संगठन भी साथ रहेंगे