Bareilly News : विराट वाल्मीकि संत समागम 2 दिन के बाद आज हुआ समापन
बरेली ( अमरजीत सिंह )- विराट वाल्मीकि संत समागम 2 दिन के बाद आज हुआ समापन समिति के अध्यक्ष मनोज थपलियाल ने बताया महापुरुष संत दूर-दूर से जैसे पंजाब कुरुक्षेत्र से आए थे
उनका हमने सम्मान किया इसके पश्चात लंगर का भी आयोजन किया गया ।