Bareilly news : सरकारी राशन की दुकान के चुनाव को लेकर ग्राम वासियों ने किया विरोध-जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Editor All Rights
0 Comments
District Magistrate, government ration shop, submitted a memorandum, the election, Villagers protested against
बरेली। हम सब ग्रामवासी ग्राम दम खोदा तहसील बहेड़ी के रहने वाले हैं उन्होंने बताया हमारे गांव में सरकारी राशन की दुकान के लिए चुनाव होना था मैंने अपनी पत्नी रजनी पत्नी संजू निवासी दोपहिया को चुनाव मैदान में उतारा मेरी पत्नी अनुसूचित जाति की महिलाएं गांव का ग्राम प्रधान राजाराम भी अनुसूचित जाति का है
आवेदन करते समय नहीं बताया गया कि राशन की दुकान चलाने के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति कम से कम हाई स्कूल की परीक्षा पास की हो नाही ग्राम पंचायत घर पर कोई कागज चिपका या नहीं गया मेरी पत्नी कक्षा 8 पास है कल चुनाव हो गया जिसमें अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आपकी पत्नी कक्षा 8 पास होने के कारण आपका आवेदन कैंसिल कर दिया और ग्राम प्रधान हाई स्कूल भी नहीं है उसका राशन की दुकान के लिए चुनाव में नाम आ गया इसका आप लोगों ने विरोध किया शिकायत करने वालों में शशि पाल टीकाराम अमर सिंह शकुंतला नवल किशोर धर्मेंद्र उपस्थित रहे।