Bareilly news : दबंगों की पिटाई से ग्रामीण घायल
बरेली (अशोक गुप्ता )- गन्ने की पर्ची को लेकर हुए विवाद के बाद दबंगों ने बटाईदार को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
विथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव लिलोरी निवासी 40 वर्षीय लारा राम पुत्र सियाराम को बीती रात इलाज के लिए घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसके घरवालों ने बताया कि लालाराम ने गांव के ही रहने वाले भूरे के खेत को बटाई पर लिया था और उसमें गन्ने की फसल लगाई थी फसल पैदा होने के बाद भूरे और लालाराम के बीच गन्ने की पर्ची को लेकर विवाद चल रहा था कल दिन में भूरे के भतीजे अमन महिपाल और बाबू ने घर में मौजूद लालाराम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिससे लालाराम उसकी पत्नी मुन्नी और छोटा भाई कालीचरण घायल हो गए गंभीर रूप से घायल लालाराम को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना की शिकायत पुलिस से कर दी गई है हमलावर फरार बताए जाते हैं