Bareilly News:गांव प्रधान ने मारा युवक को पहुंचा एसएसपी दरबार
गांव प्रधान ने मारा युवक को पहुंचा एसएसपी दरबार
बरेली प्रार्थी ने दिनांक 1 7 2019 को एक मुकदमा आईपीसी थाना इज्जत नगर से मुलजी मान तस्लीम पुत्र सुल्तान सलीम पुत्र योग का शाहरुख पुत्र असलम वरदाना पुत्र ना मालूम के खिलाफ लिखवाया था तब से उपरोक्त मुलजी मान प्रार्थी को आए दिन धमकियां देते हैं कि उक्त मुकदमा वापस ले लो नहीं तो हम तुम्हें रास्ते में घेर घार के जान से मार देंगे उपरोक्त मुलजी मान गांव परतापुर जीवन सहाय थाना इज्जत नगर के दबंग गुंडे बदमाश किस्म के लोग हैं मुलजी मान आए दिन प्रार्थी के घर के सामने से जाते हुए नंगी नंगी तलवारें लहराते हुए जाती हैं 47 2019 समय रात्रि 9:00 या 10:00 बजे प्रार्थी जब गांव से किसी काम से जा रहा था तब उक्त मुलजी मानव तस्लीम पुत्र सुल्तान सलीम पुत्र अयूब खान शाहरुख पुत्र असलम वरदाना पुत्र ना मालूम तथा दो अज्ञात बदमाशों ने एक राय होकर प्रार्थी को घेर लिया और कहा कि तूने अखबार में पढ़ा होगा गांव रामपुरा के प्रधान की गर्दन काट कर उसे मार दिया वैसा ही तेरा हाल करेंगे नहीं खैरियत चाहता है तो अपना मुकदमा वापस ले ले