Bareilly News:पप्पू पप्पू खर्चेरु निवासी ग्राम पहाड़गंज थाना इज्जत नगर ने एसएसपी बरेली से की शिकायत
पप्पू पप्पू खर्चेरु निवासी ग्राम पहाड़गंज थाना इज्जत नगर ने एसएसपी बरेली से की शिकायत
पप्पू पुत्र श्री राम प्रसाद हाल निवासी ग्राम पहाड़गंज थाना इज्जत नगर जिला बरेली का रहने वाला है घटना दिनांक 12 साथ 2019 की है जिसमें विपक्षी गण धर्मपाल पुत्र बंधु राम वीरपाल पुत्र बंधु राम व श्रीमती जयंती पत्नी छत्रपाल वाह नन्हे निवासी पहाड़गंज थाना इज्जत नगर जिला बरेली आदि ने ग्राम समाज की भूमि की तरफ अपने मकान का दरवाजा बनल बा बाथरूम को बनाकर अवैध कब्जा कर लिया है विपक्षी दलों द्वारा दिनांक 12 साथ 2019 को सूरज ढलने के बाद दीवार लगाकर उक्त ग्राम समाज की जगह पर अवैध कब्जा कर लिया प्रार्थी ने उक्त ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करने की बाबत विरोध किया विपक्षी दलों ने हाथों में लाठी डंडे लेकर समय लगभग 9:00 बजे प्रार्थी के घर में जो अस्थि घुस गए और प्रार्थी के घर में रखा सारा सामान फेंक दिया प्रार्थी प्रार्थी की पत्नी व बच्चों के साथ बड़ी बेरहमी से लातों ओशो वर्ल्ड अंडों से मारपीट की