Bareilly news : ग्राम प्रधान कर रहा ज़मीन पर क़ब्ज़ा , एसएसपी से की शिकायत
बरेली थाना भमोरा के आलमपुर जाफराबाद में रहने वाली कमला पत्नी हेतराम ने मौजूदा ग्राम प्रधान एवं पुलिस पर आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है
जिसमें महिला कमला ने बताया कि प्रधानी के चुनाव में मौजूदा प्रधान कुंवर पाल सिंह ने हमसे वोट मांगे थे हमने मना कर दिया वोट नही देंगे , जिसका विरोध करने पर वह प्रार्थनी एवं उसके बच्चों से रंजिश मानने लगा। महिला ने बताया कि मौजूदा प्रधान गुंडागर्दी एवं हेकड़ी के बल पर पिछले कई वर्षों से उनके खेत पर भी कब्जा किया हुआ है आरोप है कि 3 जनवरी को खेत के सिलसिले में लेखपाल आए थे जिनके सामने उक्त प्रधान कुँवर पाल सिंह ने मारपीट एवं गाली-गलौच शुरू कर दी जबकि लेखपाल सामने ही मौजूद थे यह घटना वहां पर काफी लोगों ने देखी जिसके रिपोर्ट लिखाने थाने गई परंतु रिपोर्ट नहीं लिखी गई महिला ने बताया कि 4 जनवरी को जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया गया तब पुलिस ने बिना प्रार्थिनी कमला से संपर्क किए अपने मनमाने ढंग से रिपोर्ट लगा दी आरोप है कि अब प्रधान धमकी दे रहा है कि चुपचाप गांव छोड़कर चले जाओ नहीं तो प्रार्थना एवं उसके पुत्रों को जान से मरवा देगा महिला कमला ने मांग की है कि उसकी जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाए अगर इस बीच कोई घटना होती है तो उसका जिम्मेदार मौजूदा प्रधान कुंवर पाल ही होगा ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !