विजय दशमी, साई बाबा के परिनिर्माण दिवस पर साई मंदिर में भंडारा
बरेली के साई सर्वदेव मंदिर शाहमत गंज में विजय दशमी पर श्री साई बाबा के परिनिर्माण दिवस के अवसर पर साई सर्वदेव मंदिर में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया इस भण्डारे को प्रतिबर्ष आयोजित किया जाता है और इसमें असंख्य भक्त आकर प्रसाद ग्रहण करते है यह भंडारा 12 बजे से 4 बजे तक चलता है पंडित सुशील कुमार पाठक ने बताया इस बर्ष का भंडारा गत बर्षो से अलग है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अनुसरण करते हुए आज से मंदिर के सभी कार्यक्रमो में डिस्पोजल का प्रयोग नही होगा स्टील के थाल गिलास स्तेमाल किये जायेंगे प्लास्टिक थैली थाल का प्रयोग नही करेंगे