Bareilly News : विहारीपुर डलाव बाली मठिया पर हुआ प्रसाद वितरण
बरेली के विहारीपुर की डलाव बाली मठिया पर बर्षो से भंडारा किराते आ रहे
सोमिलाल भारती आज नवरात्र की नवमी पर डलाव बाली मठिया पर देवी मन्दिर पर सोमिलाल भारती , नवीन चन्डेल , विष्णु आनन्द , अनिल काले , डॉक्टर सपना चन्देल , संजीव भारती , संदीप भारती , संगीत भारती , सिद्ध राज , धनन्जय , शशांक , अनिमेष , मीनाक्षी , शिवानी , इंदुवती , हर्ष वर्धन चन्देल , द्वारा देवी मंदिर पर प्रसाद वितरण किया।