Bareilly news : रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो हुआ वायरल पीड़ित ने डीएम से की लेखपाल की शिकायत
बरेली – थाना व तहसील आंवला क्षेत्र के आजमपुर निवासी व्यक्ति ने डीएम बरेली को शिकायती पत्र देकर रिश्वतखोर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है आरोप है कि लेखपाल ने दो लोगों से दो दो लाख रुपए की रंगदारी की मांग की थी और उनसे एक एक लाख रुपए वसूली कर ली। पीड़ित ने जिलाधिकारी बरेली को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है पीड़ित ने रिश्वत लेते वीडियो भी बना ली है ।
पीड़ित फूलचंद पुत्र स्वर्गीय नन्हे लाल बुजुर्ग कहना है कि 85 साल उम्र है। उसका दिनांक 26 दिसंबर 1958 में ग्राम समाज की जमीन पर उर्दू में पट्टा हुआ था जो उसके पिता नन्हे लाल के नाम था । उसकी उपरोक्त जगह पर उसके पिता मकान बनवा गये थे उसी के पास एक मन्दिर बना हुआ है। वो भी उसी मकान में रहता था अब उसकी औलाद राजा बाबू व जगदीश रहते है । दिनांक 02 जून 2022 को लेखपाल द्वारा एक आरसी उपरोक्त पट्टे की जगदीश चन्द्र पुत्र फूलचन्द , फूलचन्द पुत्र नन्हे लाल , राजा बाबू पुत्र फूल चन्द एक आरसी एक लाख 42 हजार पांच सौ पचास रुपये व 1 लाख 13 हजार चार सौ की व 2 लाख 45 हजार 700 रुपये की लगात दी व कहा उतना जुर्माना पड़ेगा व जेल जाओगे और बुल्डोजर चला कर मकान खसा दिया जायेगा । उसको बहुत धमकी दी और कहा तुम्हें 2-2 लाख रुपये देने होंगे अन्यथा आप लोग जेल जाओगे । वो गिड़गिड़ाता रहा परन्तु लेखपाल बोला उतने रुपये की व्यवस्था नही होगी तो नही छोड़े जाओगे । लेखपाल और उसके बीच की बात की आडियो वीडियो उसके पास है । राजपुर कला स्कूल के पीछे उसके दोनो लड़के राजा बाबू व जगदीश को बुलाकर एक – एक लाख रुपये ले लिये जो रुपये लिये थे वहां ग्राम प्रधान व कानूनगो मौजूद थे। उनके सामने लेखपाल तेजपाल गंगवार ने लिये थे और पट्टे दे दिये । पीड़ित ने जांच करवाकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
( बाईट फूलचंद पीड़ित )