Bareilly News : सब्ज़ी आढ़ती बन्धुओ को उधार का पैसा मांगना पड़ा भारी
लांखो की रकम वापिस मांगने पर दबंगो ने किया जानलेवा हमला कानून से बचने के लिये महिलाओं से छेड़छाड़ की रचवा दी झूठी कहानी
बरेली डेलापीर मंडी के सब्ज़ी आढ़ती अफसर और उनके भाई नाज़िम को अपने व्यापार में उधार हुई रकम मांगना भारी पड़ गया एसएसपी ऑफिस पहुचे व्यापारियों अफसर और उनके भाई नाज़िम ने बताया डेलापीर मंडी में सब्जी का आड़त है उनका व्यापार से सम्बन्धित उधार के 4 लाख 32 हजार आरोपी साजिद और उसके भाई शाहिद और उनके बेटे आतिफ आमिर पर आ रहा है…कई बार पैसा माँगने पर टाल दिया जाता था शनिवार पैसे लेने के लिए सुबह 10 : 00 बजे अफसर और नाजिम उक्त साजिद और उनके भाई शाहिद की दुकान पर गये तो वहाँ मौजूद शातिर दबंग साजिद शाहिद और आतिफ आमिर और उनकी दुकान पर मौजूद लेवर ने मारपीट करते हुए लोहे की रॉड से जान लेवा हमला कर दिया । जिसमें अफसर और नाजिम बुरी तरह से घायल हो गये , वहाँ मौजूद लोगो ने दबंगो से छुड़ा कर इज्जतनगर थाने भेजा जहाँ से पुलिस ने नाजिम और अफसर का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया दबंगो द्वारा किये गये जान लेवा हमले में अफसर के एक कान का पर्दा फटने से उनका एक अंग भग हो गया वहीं एक ऑख में चोट आने की वजह से कम दिखायी दे रहा है । उनके भाई नाजिम के हाथ में फैक्चर हो गया है उसके बाद शातिर दबंग वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये। और कानून से बचने के लिए अपहरण और छेड़छाड़ की झूठी कहानी रच कर पीडित और उनके परिवार पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया है , जिससे वह बच सके। पीड़ित भाइयो ने एसपी क्राइम से कानूनी जॉच कराकर उनके और उनके परिवार पर लिखाया गये झूठा मुकदमा खत्म कराये जाने की गुहार लगायी और शातिर अपराधियो के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की जिससे पीड़ित को न्याय मिल सके। एसपी क्राइम रमेश भारती ने मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया।