Bareilly News : शिक्षक दिवस पर वात्सल्य सेवा संस्थान ने किया शिक्षकों का सम्मान
बरेली। रेजीडेंसी गार्डन में “वात्सल्य सेवा संस्थान द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि यंग इंडिया बुलंद इंडिया की अध्यक्ष,
राजश्री ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की एडवाइजर तूलिका अग्रवाल ,विशिष्ट अतिथि कवि रोहित “राकेश” ,भरत जी व अध्यक्ष चेतना सक्सेना द्वारा संस्थान के शिक्षकों का सम्मान हुआ। बच्चो द्वारा रंगारंग प्रस्तुत किये गए।रोहित राकेश ने कहा- तन की विकलांगता कोई विकलांगता नही होती मन की विकलांगता ही विकलांगता होती है।शिक्षक समाज का दर्पण होता है।जिस देश में शिक्षक का सम्मान नही उस देश को नष्ट होने से कोई नही बचा सकता। मुख्य अतिथि तूलिका अग्रवाल ने बताया – शिक्षक व सड़क दोनों एक जैसे होते है खुद तो वहाँ ही रहते है मगर दुसरो को मंजिल पर पहुँच देते है।मुझे बहुत खुशी हुई यहाँ आ कर।आज शिक्षक दिवस पर मुझे अलग अनुभूति हुई है ।इतनेशिक्षक एवं छात्रों से मालती हूँ पर यहाँ आकर अलग यंग इंडिया बुलंद इंडिया की तस्वीर देखने को मिलती है।यहां के शिक्षा नवभारत की रचना को गढ़ रहे है।बच्चो ने गाना गाये,नाचे, मौज मस्ती करी…।इस मुहिम मैं हम और हमारा संस्थान हर मुमकिन प्रयास करेगा चेतना जी आभारी हूँ जिन्होंने इतना सम्मान दिया।