Bareilly News : वाराणसी एक्सप्रेस का बिलपुर स्टेशन पर पहुँचते ही हुआ पावर फेल
बरेली से शाहजहांपुर की ओर जा रही वाराणसी एक्सप्रेस का बिलपुर स्टेशन पर पहुँचते ही हुआ पावर फेल।
जिसमे शाहजहाँपर की ओर से आई मालगाड़ी का पावर लगाकर डेढ़ घण्टे बाद बिलपुर स्टेशन से रवाना किया जा सका।जिसमे सबार यात्री डेढ़ घण्टों तक भूखे प्यासे फंसे रहे कुछ यात्री उक्त ट्रेन छोड़ कर ट्रैफिक से निकल लिए। स्टेशन मास्टर आदित्य कुमार ने बताया कि 4236,बिलपुर स्टेशन पर 17,00 बजे पहुँची ही थी कि चलने के समयँ पावर ने काम करना बंद कर दिया जिसकी जानकारी वकीटाकी द्वारा उच्चाधिकारियों को दी गई कि मालगाड़ी को रोक कर उसके पावर से रवाना किया।